Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को अब जीतना होगी 'लंका'

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत को अब जीतना होगी 'लंका'
फतुल्लाह , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (17:06 IST)
FILE
फतुल्लाह। पिछले 8 मैचों के बाद पहली जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी 5 बार की चैंपियन भारतीय टीम शुक्रवार को यहां एशिया कप के अपने पहले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी और उसकी निगाहें इसी लय को बरकरार रखने की होगी।

भारत ने 5 देशों के इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत दर्ज की लेकिन उनकी असली परीक्षा श्रीलंका के खिलाफ होगी जिसने गत चैंपियन पाकिस्तान को 12 रन से पराजित किया।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से श्रृंखला में मिली निराशाजनक शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने परिचित उपमहाद्वीप हालात में वापसी की और 280 रन का लक्ष्य हासिल कर 9 वनडे में पहली जीत दर्ज की।

कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेलकर अजिंक्य रहाणे (73) के साथ 213 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिससे भारत ने एशिया कप अभियान में बेहतरीन शुरुआत की।

कोहली की बांग्लादेश में शानदार फॉर्म निश्चित रूप से भारत को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार बना देगी, भले ही विदेशों में उसे कितनी ही निराशा का सामना करना पड़ा हो। कोहली ने यहां 124 के शानदार औसत से 10 मैचों में 868 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी पिछले एशिया कप की करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रन की पारी भी शामिल है।

प्रतिभाशाली मध्यक्रम बल्लेबाज रहाणे ने भी न्यूजीलैंड में 5 वनडे में महज 51 रन की असफलता को पीछे छोड़ दिया जिससे भारतीय मध्यक्रम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ दो अहम मुकाबलों से पहले संतुलित दिखता है।

भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना इन्हीं दो अहम मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर होगा तो कोहली के खिलाड़ियों के पास आराम करने का मौका नहीं होगा। श्रीलंकाई टीम में लसिथ मलिंगा जैसा आक्रामक गेंदबाज मौजूद हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ कुछ धमाल नहीं कर सकी लेकिन वे अब कुछ रन जुटाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत कराना चाहेंगे।

धवन की कमजोरी शॉर्ट पिच गेंदें हैं और उनकी निराशाजनक बल्लेबाजी ने भारतीय थिंक टैंक को परेशान करना शुरू कर दिया है, क्योंकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का समय बीतता जा रहा है। धवन को रहाणे से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने वनडे प्रारूप में खराब फॉर्म के बाद वापसी की।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। इसमें चोटिल महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को शामिल किया और चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया है। अम्बाती रायुडु को पुजारा की जगह चुना गया।

लेकिन श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान कोहली अंतिम एकादश में पुजारा को शामिल करने का जुआ खेलेंगे या इसी अंतिम एकादश पर बने रहेंगे।

गेंदबाजी में वरुन आरोन ने सबसे ज्यादा निराश किया, क्योंकि उनकी तेजी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम और अनामुल हक की जोड़ी को कभी भी परेशान नहीं किया। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी निभा ली।

श्रीलंका के खिलाफ आरोन को अंतिम एकादश में शामिल करने के फैसले पर कायम रखना जोखिमभरा हो सकता है, क्योंकि विपक्षी टीम में कुमार संगकारा और सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी मौजूद हैं।

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायुडु, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन, चेतेश्वर पुजारा, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा और ईश्वर पांडे।

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशाल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, थिसारा परेरा, सी. डि'सिल्वा, दिनेश चांदीमल, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, सूरंगा लकमल, अजंथा मेंडिस, अशान प्रियंजन और धम्मिका प्रसाद।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi