Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को हराकर फाइनल में पहुँचेंगे-रहीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश
मीरपुर , बुधवार, 6 जनवरी 2010 (23:07 IST)
बांग्लादेश के उपकप्तान मुशफिकर रहीम ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम गुरुवार को यहाँ भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी।

रहीम ने यहां शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास अब भी फाइनल में पहुँचने का मौका है बशर्ते हम कल के मैच में भारत को हरा दें। अगर हम अच्छे का प्रदर्शन करें तो टीम इंडिया को हराना मुमकिन है। कल के मैच में जीत हमें फाइनल में पहुँचने के लिए प्रेरित करेगी।

युवा बल्लेबाज रहीम ने कहा कि हमने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अच्छा स्कोर बनाया था जो श्रीलंका के विरद्ध भारत के स्कोर से थोड़ा ही कम है, इसलिए कल के मैच में हमारी जीतने की पूरी उम्मीद है। इस पिच पर लगभग 300 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 से 300 रन तक बनाने में सफल रहते हैं तो हम इस स्कोर का बचाव कर सकते हैं। अगर हमें पहले गेंदबाजी करनी पड़ती है तो हमारी कोशिश भारत को 260 के स्कोर तक रोकने की होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi