पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि भारत का आगामी दौरा शोएब मलिक के कप्तानी कौशल को निखारने में मदद करेगा।
मुश्ताक ने कहा कि भारत में क्रिकेट काफी प्रतिस्पर्धी है और मुझे लगता है कि वहाँ शोएब मलिक कप्तान के रूप में अधिक परिपक्व हो जाएगा। मेरा मानना है कि वे अच्छे कप्तान हैं और उच्च स्तर दबाव झेल सकते हैं।
मुश्ताक ने कहा कि सीखने की प्रक्रिया के दौरान मलिक गलती कर सकते हैं और लोगों को युवा कप्तान से बहुत अधिक अपेक्षा रखने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनसे इतनी जल्दी नतीजे की उम्मीद रखना अनुचित होगा। वहाँ पर समय लगेगा और यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने इंजमाम उल हक जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जगह ली है। मुश्ताक ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच कड़े और करीबी मुकाबलों की उम्मीद जताई है।
मुश्ताक ने कहा कि श्रृंखला में करीबी मुकाबला होगा और मेरा मानना है कि पाकिस्तानी टीम भारतीयों को कड़ी टक्कर दे पाएगी। यह काफी करीबी श्रृंखला होगी क्योंकि भारत भी अपनी टेस्ट और वनडे टीमों को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया से गुजर रहा है।
पाकिस्तान के लिए 185 टेस्ट और 161 एक दिवसीय विकेट चटकाने वाले मुश्ताक ने कहा कि वनडे के लिए उन्होंने नया कप्तान चुना है, लेकिन टेस्ट के बारे में अभी फैसला नहीं किया है। पाकिस्तान को इस अनिश्चितता का फायदा उठाना चाहिए। मुश्ताक को लगता है कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से भारतीय टीम दबाव में हो सकती है।