Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत दौरे पर फैसला सीए के जिम्मे

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरा
सिडनी (वार्ता) , सोमवार, 15 सितम्बर 2008 (21:09 IST)
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ ने नई दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के भारत दौरे के बारे में फैसला लेने का जिम्मा बोर्ड पर छोड़ दिया है।

दिल्ली में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई (सीए) ने भारत में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए लंबे समय से सुरक्षा सलाहकार की भूमिका निभा रहे रेग डिक्सन से रिपोर्ट तलब की है। हालाँकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर रवाना होगी।

गत शनिवार को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 25 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए। स्मिथ ने कहा कि हम वहीं करेंगे जो हम सीए के समक्ष कठिन दौरे की स्थिति में करते रहे हैं। हम खिलाड़ियों को सभी यात्रा सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे और उन्हें सलाह देंगे। उन्होंने कहा कि भारत दौरे के संबंध में फैसला करने का जिम्मा सीए के ऊपर है।

इस बीच. सीए के लोक सम्पर्क प्रबंधक पीटर यंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया 'ए' तथा राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों को सलाह दी गई है कि वे लोग होटल से बाहर निकलने के वक्त संयम रखें। ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम फिलहाल भारत दौरे पर है।

यंग ने कहा कि हम सुरक्षा के मसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सम्पर्क में हैं। हमने ड्रेसिंग रूम के बाहर और भीतर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की माँग की है। सुरक्षाकर्मी खिलाड़ियों के साथ मैदान तक जाएँगे। बिना किसी वैध कारण के खिलाड़ियों को होटल छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।

हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ का मानना है कि भारत में खिलाड़ियों को उतना खतरा नहीं है, जितना उन्हें पाकिस्तान में था1 लेकिन मुख्य कार्यकारी पॉल मार्श का कहना है कि यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा होता है तो इसे लेकर पाकिस्तान में चिल्लपों मचना लाजिमी है1

मार्श ने कहा कि यदि टीम भारत जाती है तो दोहरे मानदंड के लिए हमारी आलोचना हो सकती है, लेकिन लोगों को यह हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि हम सदैव दौरा जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक देश में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेते हैं।

पाकिस्तान में इस वर्ष विश्वस्त सूत्रों ने हमें आगाह किया था कि टीम पाकिस्तान का दौरा न करे1 यदि सुरक्षा से जुडे ऐसे सूत्र हमें यह कहते हैं कि दौरा नहीं होना चाहिए, तो हम उनकी बात पर अमल अवश्य करेंगे1 बम विस्फोट कहीं भी हो, यह चिंता का विषय तो निश्चित तौर पर है।

मार्श ने कहा कि भारत में खिलाड़ियों के खतरे का स्तर पाकिस्तान की तुलना में काफी कम है1 हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हालिया बम विस्फोटों से सुरक्षा की स्थिति पर कोई फर्क तो नहीं पड़ने वाला है। हम हमेशा से सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर भरोसा करते रहे हैं। नई दिल्ली भारत का ऐसा चौथा शहर है, जिसे आतंकवादियों ने पिछले पाँच महीनों के दौरान अपना निशाना बनाया है। इन आतंकवादी हमलों में अब तक कम से कम 150 लोग मारे गए हैं1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिन-जिन शहरों में चार टेस्ट होने हैं उनमें से दो शहर बेंगलुरू और नई दिल्ली ऐसे हैं जहाँ आतंकवादियों ने विस्फोट कराए हैं। दूसरे और चौथे टेस्ट के लिए निर्धारित शहर क्रमशः मोहाली और नागपुर अभी तक इससे बचे हैं। श्रृंखला का पहला टेस्ट नौ अक्टूबर से बेंगलूर में और तीसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से नई दिल्ली में होना है।

श्रृंखला शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम राजस्थान के जयपुर में चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी1 कुछ महीनों पहले ही आतंकवादियों ने जयपुर शहर को भी निशाना बअनाया था1

फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफ आईसीए) के मुख्य कार्यकारी टिम मे ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारत यात्रा को लेकर हो रही आलोचनाओं से आहत हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में हुए बम विस्फोटों की तुलना पाकिस्तान की स्थिति से करना उचित नहीं है।

मे ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले 12 महीनों के भीतर 66 आत्मघाती हमले हुए हैं और 3000 लोग मारे गए हैं। इनमें से 17 हमले चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थलों के निकट हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi