भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के उकसाने वाले व्यवहार की मैच रेफरी जैफ क्रो से लिखित शिकायत दर्ज करके चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इसे दोहराया गया तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर त्रिकोणीय श्रृंखला के कल खेले गए मैच के दौरान अनाप-शनाप बक रहे एंड्रयू साइमंड्स को पैवेलियन लौटने का इशारा करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया।
इसे देखते हुए भारतीयों ने भी क्रो के लिए कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उन खास घटनाओं का जिक्र किया जिनमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें उकसाने की कोशिश की थी।
भारतीय टीम के मैनेजर विमल सोनी ने कहा कि ईशांत पर मैच रेफरी का फैसला हमें स्वीकार है लेकिन हम चाहते हैं वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के उकसाने वाले व्यवहार पर भी ध्यान दें। वह श्रृंखला में लगातार इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल में काफी कुछ घटित हुआ है और हम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके पुराने घाव नहीं कुरेदना चाहते हैं लेकिन हमने मैच रेफरी को लिखे पत्र में कुछ खास घटनाओं का जिक्र किया है।
इन खास घटनाओं में कल के मैच में रिकी पोंटिंग का हरभजनसिंह की तरफ लगातार बकबक करना और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन पर हरभजन को 'पागल लड़का' कहने का आरोप भी शामिल है।