संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख टेलीकाम कंपनी इत्सिलात ने अपने मोबाइल टीवी ग्राहकों को भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला के सीधे प्रसारण के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से समझौता किया है।
इत्सिलात मोबाइल टीवी के ग्राहकों ने गुवाहाटी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच का भी लुत्फ उठाया और वह बंगलोर में 12 दिसंबर को समाप्त होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक सभी मैचों को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।
इत्सिलात के उपाध्यक्ष (विपणन) खलीफा अल शमसी ने कहा कि हमारे अधिकतर ग्राहकों में क्रिकेट के प्रति जुनून है और इत्सिलात उन्हें मैचों के रोमांच का तुरत अनुभव कराने में सक्षम है।
पाँच सप्ताह की इस सेवा के लिए ग्राहकों को प्रति सप्ताह 35 दिरहम (350 रुपए) देने होंगे। जिन ग्राहकों के पास थ्री जी युक्त मोबाइल फोन नहीं है कंपनी उन्हें मैचों के दौरान एसएमएस से जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध करा रही है।