असम में सुरक्षा बलों के अधिकारी इस बात से बहुत खुश हैं कि टीम इंडिया ने अभ्यास के लिए गुवाहाटी के बजाय कोलकाता को चुना और भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से सिर्फ एक दिन पहले रविवार को यहाँ पहुँचेंगे।
ये अधिकारी सोमवार को होने वाले इस मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने में जुटे हैं। वे क्रिकेटरों की सुरक्षा से ज्यादा भीड़ पर काबू को लेकर चिंतित हैं। मैच के दौरान मुकम्मल सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।
कामरूप (मेट्रो) के उपायुक्त अविनाश जोशी ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों में किसी खिलाड़ी पर खतरे की कोई बात नहीं कही गई है, लेकिन हम इस मैच को लेकर कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते।