भारतीय टीम के कोच रह चुके न्यूजीलैंड के जॉन राइट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ अपनी नाराजगी फिर जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में इतनी ज्यादा राजनीति है कि मैं सिर्फ इसी दबाव के कारण टेस्ट टीम के चयन में अपनी बात नहीं रख पाता था। हालाँकि कुछ राज्यों में स्थिति दूसरों की तुलना में अच्छी है।
उन्होंने यहाँ तक कहा कि बीसीसीआई एक ऐसा असाधारण संगठन है जिसे अक्सर अबूझ फैसले करने वाले कुछ व्यक्तियों का गुट चला रहा है। बीसीसीआई के अधिकारी इस बात से भी कोई मतलब नहीं रखते कि बाहरी दुनिया में लोग क्या सोच रहे हैं।
हालाँकि राइट ने इस सुझाव पर खुशी जाहिर की कि बीसीसीआई अब पक्षपात को छोड़कर चयन का पेशेवर तरीका अपनाने जा रहा है।