खराब फॉर्म से जूझ रहे हरभजन सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए गुरुवार को भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने युवा चेहरों को मौका देते हुए स्पिनर राहुल शर्मा और तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को भारतीय टीम में शामिल किया है।
सिर में चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर वनडे सिरीज से बाहर हुए गौतम गंभीर की टीम में वापसी हुई है। टीम हालांकि एक बार फिर चोटों के कारण सचिन तेंडुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह के बिना उतरेगी।
चोट के कारण सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने युवा गेंदबाजी आक्रमण चुना जिसकी अगुआई तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार करेंगे।
बीसीसीआई के नए सचिव संजय जगदाले ने यहां चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद टीम की घोषणा की जिसमें विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव और झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण आरोन को भी शामिल किया गया है।
हरभजन को टीम से बाहर करना हैरानी भरा फैसला नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सिरीज के दौरान उन्होंने 69.4 ओवर में 143.50 की औसत से केवल दो विकेट चटकाए जबकि इस दौरान 4.11 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए। दूसरे टेस्ट के दौरान हरभजन के पेट में चोट लगी जिसके कारण वह अंतिम दो टेस्ट और एकदिवसीय सिरीज से बाहर हो गए।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम में पांच तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और राहुल का चयन किया है। इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान टीम को कुछ अच्छी शुरुआत देने वाले पार्थिव पटेल और मुंबई के युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में बरकरार रखा गया है।
कर्नाटक के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज अरविंद को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के पिछले सत्र में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों में 27.11 की औसत से 68 विकेट चटकाए हैं जिसमें 49 रन पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज ने 28 मैचों में 18.72 की औसत से 37 विकेट अपने नाम किए हैं।
पंजाब के लिए खेलने वाले 24 वर्षीय लेग स्पिनर राहुल ने पिछले आईपीएल में अपनी किफायती गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा था और उन्हें भी घरेलू क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन का फायदा मिला।
राहुल चेहरे के रोग से भी पीड़ित रहे जिसके कारण करियर की शुरुआत में उनकी आंख की रोशनी प्रभावित हुई। उन्होंने नौ प्रथम श्रेणी मैचों में 19 विकेट चटकाए। उनका ट्वेंटी-20 रिकॉर्ड हालांकि बेहतर है जिसमें उन्होंने 28 मैचों में 29 विकेट हासिल किए जबकि इस दौरान केवल 6.40 रन प्रति ओवर की रन गति से रन दिए। चयनकर्ताओं ने भी प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा और पीयूष चावला जैसे अनुभवी स्पिनरों को चुनने की जगह राहुल को परखने का फैसला किया।
झारखंड के तेज गेंदबाज आरोन इंग्लैंड में भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले आरोन को टीम में बरकरार रखा गया है और देखना यह होगा कि इस बार उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
विदर्भ के लिए खेलने वाले उमेश यादव को भी आईपीएल से पहचान मिली और उन्हें आशीष नेहरा और आरपी सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर तरजीह दी गई है।
यादव ने अब तक तीन एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें वह केवल एक विकेट चटका पाए हैं। उन्होंने यह विकेट पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किया था।
गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी पार्थिव या रहाणे को सौंपी जा सकती है जबकि मध्यक्रम में विराट कोहली, सुरेश रैना, धोनी और जडेजा शामिल रहेंगे। जडेजा टीम में एकमात्र आलराउंडर हैं।
दूसरी तरफ तेंडुलकर पैर के अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं जबकि इंग्लैंड दौरे के दौरान अंगुली में चोट लगा बैठे युवराज चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
सहवाग (कंधे की सर्जरी), जहीर (टखने और मांसपेशियों में खिंचाव), मुनाफ (पैर मुड़ना), ईशांत (टखने की चोट) और रोहित शर्मा (अंगुली में फ्रेक्चर) भी चोट के कारण इस सिरीज में नहीं खेल पाएंगे।
पांच मैचों की सिरीज का पहला मैच 14 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरे मैच का आयोजन 17 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। बाकी तीन मैचों का आयोजन मोहाली (20 अक्टूबर), मुंबई (23 अक्टूबर) और कोलकाता (25 अक्टूबर) में किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच की मेजबानी भी कोलकाता को सौंपी गई है जो 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, सुरेश रैना, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, वरुण आरोन, उमेश यादव, विनय कुमार, एस अरविंद, राहुल शर्मा, मनोज तिवारी, प्रवीण कुमार। (वेबदुनिया न्यूज)