भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर गिलक्रिस्ट खुश
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (19:24 IST)
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमलों से देश की बिगड़ी छवि को सुधारने की कोशिश करते हुए कहा कि इन घटनाओं में विशेष तौर पर किसी देश को निशाना नहीं बनाया गया और उन्होंने भारतीय छात्रों से बात की है, जो सुरक्षा को लेकर खुश हैं।ऑस्ट्रेलिया के वोलोनगोंग विश्वविद्यालय के ब्रांड दूत के तौर यहाँ आए गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैंने वोलोनगोंग विश्वविद्यालय के परिसर में भारतीय छात्रों से बात की है और वे सुरक्षा की स्थिति को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विशेष रूप से किसी देश को निशाना नहीं बनाया गया, लेकिन इस तरह की किसी भी घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है। वोलोनगोंग विश्वविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल क्रिस ग्रेंगे ने भी कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार और विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है।ग्रेंगे ने कहा कि दुनिया के कई देशों की तुलना में ऑस्ट्रेलिया काफी सुरक्षित है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इन घटनाओं (छात्रों पर हमले) को नजरअंदाज कर देना चाहिए। छात्रों की सुरक्षा के लिए उचित योजना बननी चाहिए।यह पूछने पर कि भारतीय मीडिया हमलों को अधिक तूल तो नहीं दे रहा, गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन ये रिपोर्ट सही हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैं भारत में हो रही रिपोर्टिंग पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन यह घटनाएँ सही हैं।ग्रेंगे ने कहा कि भारतीय मीडिया इन हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं कर रहा। छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराना विश्वविद्यालय और सरकार की जिम्मेदारी है।