वनडे श्रृंखला हारने के बाद सितारों से सजी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए आज अभ्यास शुरू कर दिया और दो घंटे नेट पर बिताए।
सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के यहाँ आने के बाद भारतीय टीम ने कोच गैरी कर्स्टन के साथ जोहर अहमद चौधरी स्टेडियम पर पसीना बहाया।
अभ्यास सत्र ढाई बजे शुरू हुआ। नेट पर जाने से पहले खिलाड़ियों ने 15 मिनट फुटबॉल खेला। आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया गया।
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने सबसे पहले तेज गेंदबाज जहीर खान, एस श्रीसंत, ईशांत शर्मा और सुदीप त्यागी का सामना किया। इसके बाद हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा जैसे स्पिनरों ने कमान संभाली।
सहवाग और गंभीर के बाद द्रविड़ और तेंडुलकर आए जबकि लक्ष्मण और युवराज उनके बाद में उतरे।
महेन्द्र सिंह धोनी, मुरली विजय और हरभजन ने भी बल्लेबाजी की। हरभजन ने ओझा की गेंद पर बड़े शाट खेले। रिजर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, श्रीसंथ और मिश्रा ने भी कुछ देर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
ईशांत, ओझा, त्यागी और मिश्रा ने कैचिंग का भी अभ्यास किया। इनके अलावा किसी खिलाड़ी ने फील्डिंग का अभ्यास नहीं किया। सहवाग और गंभीर के बल्लेबाजी के समय तेंडुलकर, लक्ष्मण और द्रविड़ ने स्लिप में कैचिंग का अभ्यास किया। (भाषा)