भारतीय टीम श्रीलंका रवाना
चेन्नई , बुधवार, 18 जुलाई 2012 (18:41 IST)
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को यहां से श्रीलंका के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सिरीज और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारतीय टीम जेट एयरवेज की उड़ान से दोपहर साढे़ बारह बजे यहां से श्रीलंका के लिए रवाना हुई। लगभग डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम नए सत्र के लिए तरोताजा हुई है और धोनी ने जीत के साथ नए सत्र की शुरुआत करने का भरोसा जताया है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम का दो दिवसीय शिविर चेन्नई में आयोजित किया गया था। श्रीलंका के सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सिरीज 21 जुलाई से हम्बनतोता में शुरू होगी। अपनी चोटों से उबर चुके विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान की इस दौरे के लिए टीम में वापसी हुई है लेकिन हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार दौरे से बाहर हो गए हैं। विनय की जगह ऑलराउंडर इरफान पठान को टीम में लिया गया है। (वार्ता)