Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विजयी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम विजयी
सेंट कीट्स , मंगलवार, 4 मई 2010 (17:50 IST)
FILE
सदाबहार बल्लेबाज मिताली राज की 40 गेंद पर 45 रन और कप्तान झूलन गोस्वामी की 39 रन की विस्फोटक पारी से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी ट्वेंटी-20 महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में कल यहाँ दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराया।

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी केलिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12वें ओवर तक उसने 59 रन पर चार विकेट ँवा दिए थे। इसके बाद मिताली और झूलन ने पाँचवें विकेट के लिए 35 गेंद पर 57 रन की साझेदारी की, जिससे टीम नौ विकेट पर 140 रन बनाने में सफल रही।

मिताली ने 19वें ओवर में आउट होने से पहली अपनी पारी में चार चौके लगए जबकि झूलन ने 25 गेंद का सामना किया तथा चार चौके और एक छक्का लगाया। भारत की तरफ से इन दोनों के अलावा केवल रीमा मल्होत्रा (10) ही दोहरे अंक में पहुँची। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंजेलिक ताई ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की तृषा चेट्टी (54 गेंद पर नाबाद 65) और सांद्रा फिट्ज (24) ने पहले विकेट के लिए 68 गेंद पर इतने ही रन की साझेदारी की लेकिन उसकी बल्लेबाज अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने में असफल रही और आखिर में 20 ओवर में पाँच विकेट पर 117 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से गौहर सुल्ताना और प्रियंका राय ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए।

एक अन्य अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 79 रन से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पाँच विकेट पर 160 रन बनाए और फिर श्रीलंकाई टीम को 16.3 ओवर में 81 रन पर ढेर कर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi