ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के हाथों ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद कहा कि भारतीय स्पिनरों ने मैच में सारा फर्क पैदा किया।
पोंटिंग ने मैच के बाद भारतीय गेंदबाजों.खासकर दोनों स्पिनरों हरभजनसिंह और मुरली कार्तिक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय स्पिनरों की इस गेंदबाजी ने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया।
पोंटिंग ने कहा कि भारत सही मायनों में इस मैच में जीत का हकदार था। उसने खेल के हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन इसके साथ ही वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से थोड़ा निराश नजर आए, जिन्होंने ढेरों अतिरिक्त रन देकर भारत का काम आसान कर दिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस बात पर खुशी जताई कि उनकी टीम एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में सफल रही, लेकिन उन्हें थोड़ा अफसोस इस बात है कि वह इस दौरे में आखिरी दो मैच हार गए।
इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स, मिशेल जॉनसन, माइकल क्लार्क और जेम्स होप्स ने अपने प्रदर्शन से उन्हें खासा प्रभावित किया है।