Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीयों को छींटाकशी भारी पड़ी-नीलसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्लेजिंग छींटाकशी विवाद
सिडनी (वार्ता) , बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (19:05 IST)
स्लेजिंग यानी छींटाकशी के उस्ताद ऑस्ट्रेलियई थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ओपनर मैथ्यू हैडन के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच टिम नीलसन मानते हैं कि हाल में संपन्न हुई भारत ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय श्रृंखला में छींटाकशी का विवाद उलटे भारतीयों के गले पड़ गया।

नीलसन ने कहा कि इस विवाद से ऑस्ट्रेलियाइयों का ध्यान भंग नहीं हुआ, बल्कि इससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 472 से जीती।

ऑस्ट्रेलियाइयों की नजर में भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ छींटाकशी करने में सबसे आगे रहे थे।

नीलसन ने कहा कि सबसे सुखद बात यह रही कि हम इन सबके बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे, जबकि भारतीय अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और यही कारण है कि हम श्रृंखला जीत गए। स्पष्ट है कि यह उनकी रणनीति थी और एक टीम के रूप में हमने इस बारे में बात की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi