Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भ्रष्टाचार से निपटना प्राथमिकता-सीए

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैच फिक्सिंग
मेलबोर्न , बुधवार, 2 नवंबर 2011 (15:01 IST)
पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को फिर कहा कि इस खेल से भ्रष्टाचार से निबटना उसकी प्राथमिकता है।

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने बयान में कहा, ‘‘चाहे खेल कहीं भी खेला जा रहा हो, आईसीसी सदस्य होने के नाते सीए भ्रष्टाचार के खिलाफ आईसीसी का प्राथमिकता के आधार पर समर्थन करता रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह बात है कि जनता का उस मुकाबले में विश्वास होना चाहिए जो वह मैदान पर देख रही है। अन्य सदस्य देशों की तरफ हमने भी भ्रष्टाचार निरोधक उपाय लागू किए हैं और लंदन कोर्ट के फैसले के बाद हम इसके प्रति अधिक प्रतिबद्ध हुए हैं।’’

लंदन के साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने मंगलवार को बट और आसिफ को गलत तरीके से राशि स्वीकार करने का षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी की साजिश रचने का दोषी पाया। इस साजिश में शामिल तीसरे आरोपी मोहम्मद आमिर के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया गया क्योंकि उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि खेल में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘खेलों में किसी भी तरह की मैच फिक्सिंग के लिए कोई जगह नहीं होती है और ब्रिटेन में जो फैसला सुनाया गया वह किसी भी खिलाड़ी या प्रशासक के लिए कड़ा संदेश है जो हमारे खेल को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi