Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं श्रीसंथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीसंथ
जमशेदपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (22:45 IST)
चोटों के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गये फायरब्रांड तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ हाल में नेशलन क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद अब अपने खेल के साथ ही साथ भगवान और संयोग के सहारे भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं।

केरल की ओर से आज से यहाँ मेजबान झारखंड के खिलाफ शुरू हुए रणजी लीग मैच में खेल कर अपने फिटनेस को परखने के साथ ही चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने आऐ श्रीसंथ ने एक संयोग की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछली बार जब भारतीय टीम में उनका चयन हुआ था तो भी वह जमशेदपुर में ही केरल की ओर से मैच खेलने आए थे।

अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ ही साथ तुनकमिजाजी के लिए मशहूर श्रीसंथ ने हँसते हुए कहा कि हो सकता है इस बार भी ऐसा हो जाए। आईपीएल में शानदार गेंदबाजी के बावजूद बगल और पीठ की चोट के कारण लगभग सात माह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए श्रीसंथ को हाल में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिटनेस प्रमाण पत्र दिया है।

श्रीसंथ ने कहा कि रणजी मैच में वह बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने दोहराया कि उन्हें अपने फिटनेस को बेहतर करते हुए टीम में वापसी करनी है और यह नहीं सोचना है कि उन्हें किसी और को बाहर करना है।

श्रीसंथ ने मैच की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नगर के दो मशहूर मंदिरों राम मंदिर और धर्मसाष्ठा मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने बाद में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने भगवान से टीम इंडिया में वापसी के लिए कामना की है। श्रीसंथ ने अपने प्रशंसकों से भी इस बात के लिए दुआ करने को कहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi