भारत-पाक वनडे के दौरान भारत की बल्लेबाजी के दौरान शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर विवाद पर उठे बबाल पर पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने गंभीर से माफी माँगी।
मैच समाप्त होने के बाद मलिक ने पत्रकारों से कहा दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए वाकयुद्ध (गाली-गलौज) के बाद मैं खुद गौतम गंभीर के पास गया और उनसे अफरीदी के व्यवहार के लिए माफी माँगी।
उन्होंने कहा कि अफरीदी और गंभीर दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैच के दौरान थोड़ी बहुत कहासुनी होती ही रहती है।
गौरतलब है कि आज गंभीर और अफरीदी मैच के दौरान भिड़ गए थे। अंपायर इयान गाउल्ड ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था। शोएब से जब पूछा गया कि क्या अफरीदी के व्यवहार के लिए अंपायर ने उन्हें चेतावनी दी तो उन्होंने इसका जवाब न में दिया।