कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि भारत श्रृंखला से पहले जरूरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाने से पाकिस्तान के क्रिकेटरों का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
मलिक ने आज यहाँ कहा मैं उम्मीद करता हूँ कि भारत दौरे से पहले हमें कुछ श्रृंखलाएँ खेलने का मौका मिल जाएगा क्योंकि जब आप कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेलते तो मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वापसी करना काफी मुश्किल होता है।
पाकिस्तानी कप्तान जोहान्सबर्ग में बॉलीवुड फिल्म 'विक्ट्री' की शूटिंग में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी खिलाड़ियों पर असर डाल रही है और उन्होंने उम्मीद जताई कि वे घरेलू सत्र में व्यस्त रहेंगे जो अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होना है।
पाकिस्तान के उपकप्तान मिस्बाह उल हक ने भी कल दिल्ली रवाना होने से पहले कुछ इसी तरह की चिंता जताई थी।