Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला क्रिकेट में भारत की शर्मनाक हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला क्रिकेट भारत शर्मनाक हार
टांटन (वार्ता) , मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (13:27 IST)
भारतीय महिलाएँ एक और निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के हाथों आज दूसरे एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 10 विकेट से पराजित हो गई। इंग्लैंड ने इस तरह पाँच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मिताली को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सकी।

मिताली ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 100 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या में नही पहुँच सकी।

भारतीय टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 102 रन पर लुढ़क गई। इंग्लैंड की तरफ से एच. कोल्विन ने 20 रन पर चार विकेट लिए।

इंग्लैंड की ओपनरों एस. टेलर ने नाबाद 75 और सी.एटकिंस ने नाबाद 24 रन बनाते हुए अपनी टीम को 24.3 ओवर में 103 रन के जीत के लक्ष्य पर पहुँचा दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi