महिला विश्व कप : अब ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका में भिड़ंत
मुंबई , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (15:03 IST)
अब तक अपराजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के सुपर सिक्स मुकाबले में रविवार को जाइंट किलर श्रीलंका से भिड़ेगी।गत चैंपियन इंग्लैंड को पिछले मैच में 2 रन से हराने वाली 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ भी यह लय कायम रखना चाहेगी।ऑस्ट्रेलिया की ताकत उसकी गेंदबाजी है। जोडी फील्ड्स की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 147 रन का स्कोर बनाने के बावजूद जीत दर्ज करके यह साबित भी कर दिया था।ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला अलेक्जेंड्रा ब्लैकवेल ने कहा कि हमें बल्लेबाजी पर मेहनत करनी होगी। हम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से निराश हैं। हम उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज 32 रन पर आउट हो गए थे।पूरी टीम 44.4 ओवर में पैवेलियन लौट गई। शीर्ष 4 बल्लेबाज मेगान लानिंग, रशेल हैंस, जेसिका कैमरन और ब्लैकवेल 27 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद लीसा सठालेकर (41) और सारा कोयटे (44) ने 6ठे विकेट के लिए 82 रन जोड़े।अब तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ही विजयी रहा है। श्रीलंका ने विश्व कप के लीग मैचों से पहले हालांकि इंग्लैंड और भारत को भी कभी नहीं हराया था।ब्लैकवेल ने कहा कि श्रीलंका के पास अच्छे स्पिनर हैं और वह मजबूत टीम है। उन्होंने विश्व कप में कुछ अद्भुत जीत दर्ज की है। हम इस मैच को हलके में नहीं लेंगे। दूसरी ओर श्रीलंका अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगा। उसने इंग्लैंड और भारत पर जबर्दस्त जीत दर्ज की है। पिछले मैच में हालांकि उसे न्यूजीलैंड ने हराया।श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में काफी हद तक ईशानी कौशल्या लोकूसूरिया पर निर्भर है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 41 गेंदों में 56 और भारत के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए।कप्तान शशिकला सिरिवर्धने ने कहा कि उसका फॉर्म हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। वैसे शीषर्क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया उनके अब तक के प्रदर्शन को देखकर चिंतित होगा। उसे पता है कि हम क्या कर सकते हैं लिहाजा वह हमें हल्के में नहीं लेगा। (भाषा)