Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला विश्व कप में भारत इंग्लैंड से हारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला विश्व कप
मुंबई , रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (18:46 IST)
PTI
हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी के बावजूद भारत को आईसीसी महिला विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से 32 रन से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड की कप्तान चालरेट एडवर्डस ने आक्रामश शतक जमाया, जिसने मेहमान टीम की जीत में अहम किरदार ‍अदा किया।

कौर ने 109 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। वे विश्व कप में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं, लेकिन पंजाब की इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला और भारतीय टीम इंग्लैंड के आठ विकेट पर 272 रन के जवाब में नौ विकेट पर 240 रन ही बना पाई।

webdunia
PTI
कप्तान चालरेट एडवर्डस इंग्लैंड की जीत की नायिका रही। उन्होंने 123 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा एरैन ब्रिंडल ने नाबाद 37 और सारा टेलर ने 35 रन का योगदान दिया। एडवर्डस ने टेलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की।

बाद में तेज गेंदबाज कैथरीन हेलेन ब्रंट ने भारतीय पारी को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर डेनियल वाट ने दो विकेट हासिल किए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पिछले मैच में शतक जमाने वाली तिरुष कामिनी, पूनम राउत और कप्तान मिताली राज के विकेट आठवें ओवर तक गंवा दिए।

उपकप्तान कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज करुणा जैन ने चौथे विकेट के लिए 157 गेंदों पर 106 रन जोड़कर स्थिति संभाली। जैन ने 92 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 56 रन बनाए। उन्हें 55 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई।

इससे पहले एडवर्डस ने जोरदार पारी खेली। वे महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं। उनके नाम पर अब 4901 रन दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4844) को पीछे छोड़ा। वे विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज भी बनीं। एडवर्डस ने रन आउट होने से पहले अपनी पारी में 123 गेंदें खेलीं तथा 16 चौके लगाए।

भारत की तरफ से झूलन और निरंजना नागराजन ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय टीम ने हालांकि अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसने बीच के ओवरों में इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर धीमी शुरुआत की तथा पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज डेनियल वाइट (2) का विकेट गंवा दिया। वाइट को झूलन की गेंद पर जीवनदान मिला था लेकिन इसी गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें मिडविकेट पर अमिता शर्मा के हाथों कैच करा दिया।

एडवर्डस और टेलर ने यहीं से अच्छी साझेदारी की। टेलर ने रन आउट होने से पहले अपनी पारी में तीन चौके लगाए। एडवर्डस ने इसके बाद लीडिया ग्रीनवे (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इंग्लैंड ने पावरप्ले के ओवरों में 45 रन जोड़े।

इस बीच हालांकि ग्रीनवे आउट भी हुई। तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने भी 16 गेंद पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए जबकि एरेन ब्रिंडल ने डेथ ओवरों में कमाल दिखाया तथा 32 गेदों पर 37 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi