Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 91 रनों से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला विश्वकप क्रिकेट
कटक , शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013 (18:18 IST)
FILE
पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सराह कोएटे और लिसा स्टालेकर के ऑलराउंड प्रदर्शन से आज यहां ग्रुप बी में पाकिस्तान को 91 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 175 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों पर उस पर दबाव बनाए रखा। इसके अलावा पाकिस्तान ने अच्छा क्षेत्ररक्षण करके चार बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।

ऑस्ट्रेलिया की पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची। इनमें से सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके अलावा कोएटे ने नाबाद 36 और स्टालेकर ने 32 रन का योगदान दिया।

नियंत्रण रेखा पर तनाव के कारण मुंबई की बजाय कटक में खेलने के लिए मजबूर होने वाली पाकिस्तानी बल्लेबाज हालांकि कोई कमाल नहीं दिखा पाईं और उसकी पूरी टीम 33.2 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से ऑलराउंडर बिस्माह मारूफ (43) ने कुल योग के लगभग आधे रन बनाए।

उनके अलावा केवल सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान (10) ही दोहरे अंक में पहुंची। मध्यम गति की गेंदबाज कोएटे ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने दस ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये। अपना पहला वनडे मैच खेल रही होली फर्लिंग, एलिस पेरी और स्टालेकर ने दो-दो विकेट लेकर उनका पूरा साथ दिया।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय छह विकेट पर 99 रन था लेकिन स्टालेकर और आठवें नंबर की बल्लेबाज कोएटे ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभई। पाकिस्तान की तरफ यूसुफ के अलावा असामाविया इकबाल ने 37 रन देकर दो विकेट लिए।

पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में ही कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज सना मीर (2) का विकेट गंवा दिया। उसकी टीम शुरू में मिले इस झटके से नहीं उबर पाई और उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी मारूफ ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले अपनी पारी में 95 गेंद खेली तथा छह चौके लगाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi