Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महीने भर में कोच का चुनाव : पवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें महीने भर में कोच का चुनाव : पवार
बंगलोर (वार्ता) , शुक्रवार, 3 अगस्त 2007 (19:37 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ' टीम इंडिया' के नए कोच का चयन माह भर के अंदर कर लिया जाएगा।

पवार ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि बीसीसीआई ने कोच पद के उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेट प्रशासनों से भी मदद माँगी है।

उन्होंने कहा कि हमें इन सबके जवाब का इंतजार है, जिसके बाद कोच चयन समिति कोई फैसला करेगी, लेकिन कोच का चयन निस्संदेह माह भर के अंदर कर लिया जाएगा। वैसे मौजूदा समय में गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद और क्षेत्ररक्षण प्रशिक्षक रोबिन सिंह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। खिलाड़ी भी उन्हें पसंद करते हैं और बोर्ड उनका कार्यकाल बढ़ाने के बारे में विचार करेगा।

पवार ने टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल की भारत वापसी की संभावना से पूरी तरह इन्कार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के चैपल की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) या बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य संस्था में फिलहाल कोई भूमिका नहीं है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत और इंग्लैंड दोनों के खिलाड़ियों को इसी हफ्ते नॉटिंघम में संपन्न दूसरे टेस्ट में हुई अप्रिय घटनाओं को भूल जाना चाहिए।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ इस मैच के दौरान मैदान पर मीठी गोलियाँ फेंकने का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान भी केविन पीटरसन से मैदान पर उलझ पड़े थे।

पवार ने कहा कि आईसीसी ने इस बारे में 6 अगस्त को दुबई में बैठक बुलाई है। वह इस बारे में समुचित फैसला करेगा, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चाहिए कि वे इन अप्रिय घटनाओं को भुला दें।

मीडिया में प्रकाशित कुछ रिपोर्टों में बीसीसीआई पर आरोप लगाया गया है कि वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनावों में टाँग अड़ा रहा है। इस बारे में पवार ने कहा कि ऐसा हरगिज नहीं है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि राज्य संघों के चुनाव में बोर्ड कोई दखलंदाजी नहीं करता। केएससीए के सदस्य अपनी मर्जी से पदाधिकारियों का चुनाव कर सकते हैं। मेरी ओर से किसी गुट या व्यक्ति को समर्थन दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi