नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे मे अपनी कप्तानी को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी बगल मे खिंचाव के कारण बांग्लादेश मे होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए है।
एशिया कप मे चोटिल धोनी की जगह धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली टीम की कप्तानी संभालेगे जबकि धोनी की जगह लेने के लिए आईपीएल-7 के दूसरे सबसे महंगे खिलाडी दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर बुलाया गया है।
एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश मे 25 फरवरी से आठ मार्च तक होना है। भारत को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से 26 फरवरी को फातुल्ला मे खेलना है। एकदिवसीय क्रिकेट के र्सवश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी का एशिया कप से बाहर होना भारत के लिए एक करारा झटका है।
धोनी को वेलिंगटन मे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान बाईं बगल मे ग्रेड वन का खिंचाव आ गया था और इस चोट से उबरने में उन्हें दस दिन का समय लगेगा। धोनी को इस कारण एशिया कप से हटना पड़ा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी को एशिया कप से हटाने का फैसला बांग्लादेश मे ही 21 मार्च से होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप को देखते हुए किया है, जहां धोनी भारत की कप्तानी संभालेगे।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड से गुरुवार को मुंबई पहुंची और शाम होते-होते धोनी के एशिया कप से बाहर होने की खबर भी आ गई। धोनी के बाहर होने से विराट को पहली बार एक बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने का मौका मिलेगा।
विराट ने इससे पहले आठ वनडे मे भारत की कप्तानी की थी। धोनी गत वर्ष जुलाई-अगस्त के दौरान वेस्टइंडीज मे त्रिकोणीय सीरीज में चोटिल हुए थे तब विराट ने तीन मैचों में कप्तानी की थी और फिर धोनी को विश्राम दिए जाने के बाद जिम्बाब्वे के दौरे मे भारत की कप्तानी की थी। विराट की कप्तानी मे भारत ने गत वर्ष जिम्बाब्वे दौरे मे 5-0 की 'क्लीन स्वीप' कर इतिहास रचा था।
एकदिवसीय क्रिकेट मे 243 मैचों में 8046 रन बना चुके धोनी ने न्यूजीलैंड में एकदिवसीय सीरीज मे 40, 56, 50, नाबाद 79 और 47 रन की शानदार पारियां खेली थीं। हालांकि भारत वनडे सीरीज 0-4 से हार गया था लेकिन धोनी की बल्लेबाजी भारतीय टीम का एकमात्र सकारात्मक पक्ष रही थी।
धोनी की जगह टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल 7 की नीलामी मे साढ़े 12 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत मिली थी। अपने वनडे करियर मे 67 मैचों में 1263 रन बना चुके कार्तिक ने अपना आखिरी वनडे गत वर्ष तीन अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो मे खेला था। कार्तिक को इस तरह एशिया में फिर से खुद को साबित करने का मौका मिला है। (भाषा)