दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर माइक प्राक्टर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबोर्न में शुरू हो रही चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया गया।
इंग्लैंड के मार्क बेनसन और न्यूजीलैंड के बिली बाडन मेलबोर्न में होने वाले पहले टेस्ट में अंपायर की भूमिका निभाएँगे। सिडनी में होने वाले दूसरे टेस्ट में बेनसन के साथ वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर नजर आएँगे।
पर्थ में होने वाले तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के असद राउफ और बकनर की जोड़ी नजर आएगी जबकि राउफ एडिलेड में होने वाले चौथे टेस्ट में बाडन के साथ अंपायर की भूमिका निभाएँगे।
दूसरी तरफ पोर्ट एलिजाबेथ में रविवार को ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के दक्षिण अफ्रीका दौरे के इस पहले मैच में श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।
दोनों टीमों के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में पाकिस्तान के अलीम डार और जिम्बाब्वे के रसेल टिफिन अंपायर होंगे।
केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट में टिफिन का साथ ऑस्ट्रेलिया के साइमन टफेल निभाएंगे। डरबन में 10 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में डार और टफेल मैदान पर अंपायरिंग करते नजर आएंगे।
टेस्ट श्रृंखला के मैच रैफरी श्रीलंका के रोशन महानामा होंगे जबकि इसके बाद होने वाले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के जवागल श्रीनाथ यह जिम्मेदारी निभाएँगे।
न्यूजीलैंड में मेजबान टीम इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रिस ब्राड की निगरानी में बांग्लादेश से तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भिड़ेगी।
आकलैंड और नेपियर में होने वाले पहले दो एकदिवसीय मैचों में बकनर अंपायर होंगे जबकि क्वीन्सटाउन में होने वाले तीसरे मैच में नाइजल लांग इस भूमिका में नजर आएंगे।