भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को कथित तौर पर स्थानीय डॉक्टर से मारपीट करने के बाद माफी माँगनी पड़ी।
सदर बाजार पुलिस के अनुसार सिविल लाईंस सुभारती अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर शांतनु ने प्रवीण पर शराब के नशे में पीटने का आरोप लगाया है, क्योंकि उनकी कार से सड़क पर पड़े पानी के छींटे इस क्रिकेटर पर गिर गए थे। प्रवीण वहाँ पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने आए हुए थे।
डॉक्टर ने कहा कि प्रवीण अपने दोस्तों के साथ थे। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेटर ने सोचा कि उन्होंने जान-बूझकर उन पर पानी फेंका है और इस तेज गेंदबाज ने लड़ाई करना शुरू कर दी।
शांतनु ने कहा मैं कल पीएल शर्मा रोड़ पर स्थित एक दुकान से चश्मे खरीदने गया था, तभी पानी प्रवीण और उसके दोस्तों पर गिर गया क्योंकि ये सड़क के किनारे खड़े थे।
उन्होंने कहा जब मैं चश्मे खरीद रहा था तो प्रवीण और उसके दोस्त वहाँ पहुँच गए। उन्होंने मुझ पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने यह सब जानबूझकर किया है और फिर मारपीट शुरू कर दी।
शांतनु ने कहा कि उन्होंने शराब पी रखी थी और उन्होंने दुकान में रखे कुछ चश्मे भी तोड़ दिए, जिससे दुकानदार गुस्से से भड़क गया और उसने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने प्रवीण को बुलाया। प्रवीण ने बाद में हाथापाई के लिए माफी माँगी।
उन्होंने कहा कि मैं कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहा हूँ कि क्योंकि इससे देश का सम्मान जुड़ा है। प्रवीण देश की क्रिकेट टीम का सदस्य है।