मार्क क्रेग की बेहतरीन गेंदबाजी से वेस्टइंडीज हारा
किंगस्टन , गुरुवार, 12 जून 2014 (18:16 IST)
किंगस्टन। टेस्ट क्रिकेट में मार्क क्रेग के शानदार पदार्पण के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 186 रन से हराया।इस ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में 4 और कुल 8 विकेट लिए। जीत के लिए 403 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 216 रन पर आउट हो गई।वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बल्लेबाज शेन शिलिंगफोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बना डाला। उन्होंने 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 82 रन की साझेदारी की लेकिन इससे सिर्फ न्यूजीलैंड का जीत का इंतजार लंबा हुआ, क्योंकि वेस्टइंडीज की हार तब तक तय हो चुकी थी।आखिरी ओवर में केन विलियमसन ने बेन को आउट करके औपचारिकता पूरी कर दी। न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज में 16 टेस्ट मैचों में यह दूसरी जीत थी। इससे पहले उसने यहां 1972 में जीत दर्ज की थी।क्रेग ने दूसरी पारी में 97 रन देकर 4 विकेट लिए। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 156 रन पर घोषित की थी।टिम साउदी ने कीरान पावेल और क्रिस गेल को जल्दी आउट कर दिया। पावेल खाता भी नहीं खोल सके जबकि गेल इस तेज गेंदबाज का अगला शिकार बने।क्रेग ने किर्क एडवर्ड्स, डेरेन ब्रावो, मर्लेन सैमुअल्स और केमार रोच के विकेट लिए। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट गंवाया। (भाषा)