sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माहेला डर्बीशायर से अनुबंधित

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका माहेला जयवर्द्धने डर्बीशायर
कोलंबो (भाषा) , बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (15:31 IST)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान माहेला जयवर्द्धने अगले वर्ष से डर्बीशायर की ओर से इंग्लिश काउंटी में खेलेंगे।

काउंटी की अधिकृत वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि तीस वर्षीय जयवर्द्धने टेस्ट मैचों के लिए अपने देश लौटने से पहले अप्रैल से जुलाई माह के दौरान काउंटी के लिए खेलेंगे।

डर्बीशर के अध्यक्ष डान अमोट ने कहा कि जयवर्द्धने जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कप्तान से 2008 के सत्र से पहले अनुबंध क्लब के लिए एक बड़ा उछाल है।

जयवर्द्धने ऑस्ट्रेलिया में अगले माह होने वाली दो टेस्ट सिरिजों में श्रीलंका की कमान संभालेंगे। जयवर्द्धने 88 टेस्ट मैचों में 49.84 के औसत से कुल 6630 रन बना चुके हैं, जिसमें 18 शतक और पिछले वर्ष कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए 374 रन भी शामिल हैं।

उन्होंने 261 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में 7232 रन बनाएँ हैं और पिछले विश्वकप में अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi