मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हवाला देकर इंग्लैंड के घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स की ओर से खेलने से इंकार कर दिया है।
मिडिलसेक्स को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ 2010 सत्र के लिए करार करने के बाद वे इस भारतीय दिग्गज के साथ भी करार कर लेंगे।
मिडिलसेक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनी कोडरिंगटन ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर हम सभी निराश हैं कि सचिन ने इस साल हमारे साथ नहीं जुड़ने का फैसला किया, इसमें कोई शक नहीं कि मिडिलसेक्स में एडम गिलक्रिस्ट के साथ उनकी मौजूदगी क्लब के लिए काफी अहम होती।
उन्होंने कहा कि जब शुरुआत में यह खबर आई कि हम सचिन के साथ बातचीत कर रहे हैं तो यह सभी खेल पेजों की बड़ी सुखिर्यां बनी थी और यह शर्म की बात है कि हम उसके साथ अपनी चर्चाओं के बाद संतोषजनक नतीजा नहीं निकाल पाए। (भाषा)