मिताली राज की टिप्पणी ने प्रेरित किया: ब्रंट
मुंबई , रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (21:26 IST)
भारत पर 32 रन की शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने कहा कि भारतीय कप्तान मिताली राज द्वारा उनकी गेंदबाजी आक्रमण पर की गई टिप्पणी ने उन्हें आईसीसी महिला विश्व कप के ग्रुप ए मैच में आज यहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया।ब्रंट ने मैच के बाद कहा, ‘सच कहूं तो मिताली की प्रतिक्रिया से हमें आक्रामक बना दिया। हम पहले ही इस मैच में अच्छा करना चाहते थे लेकिन जब इस तरह की प्रतिक्रिया आयी तो हम और भी ज्यादा आक्रामक हो गये।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसने (प्रतिक्रिया) ने आग में ईंधन का काम किया और हमने शुरू में अच्छा खेल दिखाया तथा होली कोल्विन ने हमें दिखा दिया कि जब स्पिनर मेहनत करते हैं तो वे क्या कर सकते हैं। हर खिलाड़ी ने योगदान किया और अगर मिताली सोच रही थी कि मैं ही एकमात्र गेंदबाज थी तो इसे समझाना मुश्किल है कि आज हमारी अन्य चार.पांच अच्छी गेंदबाज भी मौजूद थीं।कल मिताली ने कहा था मुझे लगता है कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कैथरीन ब्रंट के अलावा उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। हम पिछले साल भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे और हमारी ज्यादातर बल्लेबाज उनके गेंदबाजों को खेलने में सहज थीं। (भाषा)