Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिताली राज : दिन के मैच में दिक्कत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिताली राज
मुंबई , शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (18:15 IST)
FILE
भारतीय कप्तान मिताली राज अपनी टीम के रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्वकप में होने वाले दिन के मैच से परेशान नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे कोई अंतर पैदा नहीं होगा।

मिताली ने कहा कि इस मैच में गेंदबाजों को सुबह कुछ मदद मिलेगी, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस मैच के लिए ज्यादा कुछ सांमजस्य बिठाना होगा क्योंकि यहां ज्‍यादा सर्दी नहीं है जैसी उत्तर में होती है, जहां ओस से परेशानी होती है और हवा में नमी होती है।

मैच सुबह नौ बजे शुरू होगा, तो गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी जैसा कल के मैच में हुआ था। मिताली ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेस में कहा, इसके अलावा मुझे लगता है कि विकेट दोनों पारियों में अच्छा बर्ताव कर रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दिन के मैच से हम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। शायद शुरू के चार-पांच ओवर में गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन इसके बाद एक-सा ही रहेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi