पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में फैली अस्थिरता समाप्त करने का अनुरोध किया है।
दैनिक 'खलीज टाइम्स' ने मियाँदाद के हवाले से कहा है कि पीसीबी के मुख्य संरक्षक जनरल मुशर्रफ को अस्थिरता के इस माहौल को खत्म करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
मियाँदाद ने कहा कि यह अस्थिरता पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद कर रही है। राष्ट्रपति को मौजूदा अक्षम अधिकारियों की जगह इस खेल की जानकारी रखने वाले लोगों को पीसीबी से जोडना चाहिए।
अपने समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किये जाने वाले मियाँदाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट की गिरती हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए पीसीबी के मौजूदा अधिकारी जिम्मेदार हैं। मुझे पीसीबी अधिकारियों को मौजमस्ती में धन बर्बाद करते हुए देखकर अफसोस होता है। इन्होंने तगड़े वेतन पर पाँच निदेशक नियुक्त किए हैं और कथित विदेशी विशेषज्ञ भी ला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लैपटॉप कोचों की नियुक्ति से पाकिस्तान क्रिकेट का कोई भला नहीं होने वाला है और पीसीबी को अगले कोच की नियुक्ति के पहले यह बात ध्यान में रखनी होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह होगा कि पाकिस्तान के ही किसी पूर्व खिलाड़ी को गौरवमय अतीत वापस लाने की जिम्मेदारी दी जाए।