न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल मिल्स तथा ऑल राउण्डर जैकब ओरम को अगले हफ्ते शुरू होने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
मिल्स घुटने की चोट से, जबकि ओरम कूल्हे में चोट से परेशान थे। इसी कारण ये दोनों पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
मिल्स आईपीएल की (पंजाब किंग्स) टीम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भारत रवाना होंगे, जबकि ओरम और पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग टीम से जुड़ने के लिए 18 अप्रैल से पहले पहुँचेंगे।
मिल्स ने गुरुवार को रेडियो स्पोर्ट से कहा कि हम दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब हम आईपीएल में खेलने के लिए भारत जाने के वास्ते तैयारी कर रहे हैं।
आईपीएल में खेलने वाले अन्य कीवी खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैककुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेनियल वेटोरी (दिल्ली डेयर डेविल्स), स्कॉट स्टायरिस (डेक्कन चार्जर्स) तथा रॉस टेलर (बेंगलुरु रॉयल चैंलेंजर्स) शामिल हैं।