मंगलवार को मीरपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए 50 रनों से जीत दर्ज की। मजबूत श्रीलंका को हराने के लिए पूरी ताकत लगाना जरूरी है और टीम इंडिया ने यही किया। आइए जानते हैं मीरपुर में ढहाने वाले भारतीय हीरो कौन रहे।
विराट कोहली
PTI
दिल्ली रणजी टीम के कप्तान और भारतीय टीम के नए उपकप्तान विराट कोहली ने तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित किया है। वनडे क्रिकेट की केवल 80 पारियों में ही वे 10 शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं। मीरपुर में लंका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे कोहली ने शतकीय पारी खेली। वे भारत की इस जीत में हीरो नंबर वन रहे।
गौतम गंभीर
PTI
गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट का एक बेहतरीन टैलेंट माना जाता है। पिछली कुछ सिरीज गंभीर के लिए अच्छी नहीं रहीं, लिहाजा चयनकर्ताओं ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग की गैर मौजूदगी में भी उपकप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं सौंपी, जिससे वे पूरी तरह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगा सकें। मीरपुर में गंभीर हीरो नंबर दो रहे। उन्होंने 54 अंतरराष्ट्रीय पारियों के बाद शतक लगाया।
इरफान पठान
PTI
कभी भारत के स्विंग गेंदबाजी के सुल्तान के लकब से नवाजे गए इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार आगाज से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब लगा कि पठान की गेंदबाजी ढलान पर है। लेकिन आज हालात बदले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीबी सिरीज के बाद मीरपुर में लंका के खिलाफ भी पठान का ढंका बजा। पुराना पठान लौटा। पठान ने इस मैच में 32 रन देकर तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने, उपुल थरंगा और एस प्रसन्ना के विकेट लिए।
रिकॉर्ड साझेदारी
PTI
विराट कोहली और गौतम गंभीर ने दूसरे विकेट के लिए 37 ओवरों में 205 रन जोड़कर एशिया कप का नया रिकॉर्ड बनाया। इस साझेदारी के बाद भारत के लिए 300 रनों का मनोवैज्ञानिक स्कोर पाना आसान हो गया।