Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई इंडियंस की 2 रन से जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
डरबन , सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (11:21 IST)
FILE
शिखर धवन (41) और सौरभ तिवारी (नाबाद 38) की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मैच मेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दो रन से पराजित कर दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की‍ टीम निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी।

बेंगलुरु की ओर से राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक (नाबाद 71) रन बनाए और विराट कोहली ने 47 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन दोनों ही टीम की पराजय को टाल नहीं सके। इनके अलावा जैक कैलिस ने 15, रॉबिन उथप्पा 6, रोज टेलर 9 और कैमरून व्हाइट ने 7 रन बनाए। मुंबई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट लिए, जबकि जहीर खान, अबू नाचिन और हरभजन की झोली में एक-एक विकेट लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। कप्तान सचिन तेंडुलकर मात्र 11 रन बनाकर प्रवीण कुमार की गेंद पर विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा को कैच थमा बैठे। सचिन ने सिर्फ दो चौके लगाए और मुंबई का पहला विकेट 19 के स्कोर पर गिरा।

अम्बाती रायडू तीन रन बनाकर और जेपी डुमिनी दस रन बनाकर आउट हुए। पीठ की चोट से उबरकर टीम में लौटे जैकस कैलिस ने डुमिनी का और आर. विनय कुमार ने रायडू का शिकार किया।

हालाँकि ओपनर शिखर धवन एक छोर संभालकर स्कोर बोर्ड बढ़ाने में लगे हुए थे, लेकिन तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 13वें ओवर में धवन और खतरनाक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को आउट कर मुंबई को दोहरा झटका दिया। धवन ने 37 गेंदों पर 41 रन की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले पोलार्ड इस बार खाता नहीं खोल सके।

मुंबई के पाँच विकेट मात्र 84 रन पर गिर चुके थे, लेकिन सौरभ तिवारी और ड्वेन ब्रावो ने कुछ उम्दा शॉट खेलते हुए मुंबई को 165 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया।

स्टेन ने अपने आखिरी स्पैल में लौटते हुए ब्रावो को आउट कर अपना तीसरा विकेट झटक लिया। ब्रावो ने 17 गेंदों पर 29 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। हरभजनसिंह ने तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए, जबकि तिवारी ने 30 गेंदों पर नाबाद 38 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। (वार्त/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi