Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई इंडियंस की नजरें सेमीफाइनल पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई इंडियन्स
बेंगलुरू , गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (17:14 IST)
फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियन्स की टीम चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए शुक्वार को यहां केप कोबराज के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगीहरभजन सिंह की अगुआई वाली मुंबई की टीम लीग चरण के अपने दोनों मैच जीतकर चार अंक के साथ ग्रुप ए में चोटी पर है और शुक्रवार को यहां जीत के साथ टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।

FILE
केप कोबराज को अपने पहले दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है और अंतिम चार में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने न्यू साउथ वेल्स पर सात विकेट की जीत से शुरुआत की लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे चार विकेट हरा दिया। चेन्नई की टीम ने हार के करीब पहुंचकर जीत दर्ज की जिससे कोबराज का मनोबल गिरा होगा।

कोबराज को उम्मीद होगी कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन उसे अच्छी शुरुआत दिलाएंगे और रॉबिन पीटरसन तथा वर्नन फिलेंडर उनका अच्छा साथ निभाएंगे। चार्ल लेंग्वेल्ट को भी डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

चेननई के ड्वेन ब्रावो ने कोबराज के खिलाफ मैच का पासा पलटा था। चेन्नई की टीम को अंतिम दो ओवर में जब जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी तब ब्रावो ने 19वें ओवर में स्टेन पर 17 रन जुटाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

कोबराज की बल्लेबाजी का दारोमदार हर्शल गिब्स, रिचर्ड लेवी, ओवेस शाह और जेपी डुमिनी जैसे बल्लेबाजों पर होगा। दूसरी तरफ त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ कम स्कोर वाले अपने पिछले मैच में एक विकेट से जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी।

मुंबई को इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और इसके लिए सलामी बल्लेबाजों डेवी जेकब्स और ऐडन ब्लिजार्ड को टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी जिससे कि कीरोन पोलार्ड और एंड्रयू साइमंड्स जैसे बल्लेबाजों को मजबूत मंच मिल सके।

पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2011 और चैम्पियन्स लीग में अब तक लचर प्रदर्शन के बाद अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जलवा दिखाने को बेताब होंगे।

टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा करेंगे और मुंबई की गेंदबाजी का दारोमदार एक बार फिर उनके कंधे पर होगा। मलिंगा ने चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल से उबारा था जबकि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ भी उन्होंने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पिछले मैच में चार ओवर में 22 रन पर तीन विकेट चटकाने वाले हरभजन एक बार फिर गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi