मुंबई इंडियंस बने 'चैंपियनों के चैंपियन'
चेन्नई , सोमवार, 10 अक्टूबर 2011 (01:19 IST)
'
मैन ऑफ द मैच' हरभजन सिंह (20 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल उपविजेता बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को 31 रन से हराकर चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा कर लिया।मुंबई ने इस जीत से 12 किलोग्राम चांदी के कप के साथ 25 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि जीती। लसित मंगिला को गोल्डन बॉल भी मिली जबकि डेविड वॉर्नर गोल्डन बैट के हकदार बने जबकि मलिंगा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया।मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 139 रन के औसत स्कोर बनाया लेकिन जवाब में टीम बेंगलुरु 19.2 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गई। इस तरह मुंबई ने इस वर्ष आईपीएल के दूसरे फाइनल क्वालीफायर मैच में बेंगलुरु के हाथों मिली 43 रन की हार का बदला भी चुकता कर लिया।हरभजन ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि युजवेन्द्र चहल को तीन ओवर में मात्र नौ रन खर्चकर दो विकेट मिले1 यार्करमैन श्रीलंका के लसिथ मलिंगा चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए और इसके साथ ही टूर्नामेंट में अपने विकेटों की संख्या 10 पर पहुंचाकर 'गोल्डन बॉल' के हकदार बन गए। अबु नशीम अहमद ने दो विकेट लिए।मुंबई की ओर से जेम्स फ्रैंकलिन ने सर्वाधिक 41 रन 29 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाए जबकि सूर्य कुमार यादव ने 17 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 24 रन जोड़े। रायुडू ने 21 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। मुंबई के तीन बल्लेबाज फ्रेंकलिन, एडेन ब्लिजार्ड (3) और यादव रन आउट हुए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मुंबई का फैसला बहुत लाभदायक नहीं मालूम पड़ रहा था जब दूसरे ओवर में उसके विकेट पतन का सिलसिला शुरु हो गया और टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पैवेलियन लौटते रहे।मध्यम गति के तेज गेंदबाज राजू भटकल (तीन विकेट) और कप्तान डेनियल विटोरी (दो विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु ने मुंबई को 139 रन के औसत स्कोर पर रोक लिया था।टीम का स्कोर कुल 10 रन पर पहुंचा था कि ओपनर ब्लिजार्ड के रन आउट होने से मुंबई को पहला झटका लगा। इसके बाद 24 रन तक जाते जाते अन्य ओपनर सरुल कंवर (13) भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें डर्क नानेस ने बोल्ड किया।रायुडू और फ्रेंकलिन ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर स्थिति कुछ संभालने की कोशिश की लेकिन तभी राजू ने रायुडू को क्रिस गेल के हाथों कैच करा खतरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ दिया। फिर फ्रकेंलिन और यादव ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े लेकिन यादव के रन आउट होने मुंबई की स्थिति फिर बिगड़ गई।इसके बाद मुंबई को लगातार झटके लगते रहे और टीम फिर संभल नहीं पाई। अंतिम छह बल्लेबाजों में केवल मलिंगा (16) दोहरे अंक में पहुंच सके। उन्होंने 11 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्के लगाए। राजगोपाल सतीश ने एक छक्का जड़कर नौ गेंदों में नौ रन बनाए।राजू ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि विटोरी ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। राजू ने आईपीएल स्टार अंबाती रायुडू के अलावा राजगोपाल सतीश और लसिथ मलिंगा के विकेट लिए जबकि विटोरी ने ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और कप्तान हरभजन सिंह को आउट किया।बेंगलुरु ने हालांकि लसिथ मलिंगा की भटकी लाइन लेंग्थ का फायदा उठाकर तेज तर्रार शुरुआत की और पहले ओवर में ही 11 रन. फिर दूसरे ओवर में 10 रन लूट लिए लेकिन मुंबई के गेंदबाज एक बार हावी हो गये तो फिर बेंगलुरु को वापसी का कोई मौका नहीं मिला।टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर क्रिस गेल मात्र पांच रन बना सके जबकि अन्य ओपनर तिलकरत्ने दिलशान सर्वाधिक 27, विराट कोहली 11, मयंक अग्रवाल 14 तथा सौरभ तिवारी 17 रन बनाकर आउट हुए। बेंगलुरु को 20 अतिरिक्त रन भी मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। (वार्ता)