ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार विवादों का केन्द्र रहे भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सिरीज में टीम इंडिया की खिताबी सफलता पर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
भारत की जीत के बाद अपनी साँसों को थामते हुए हरभजन ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि हमने ऑस्ट्रेलिया को उसी की मांद में मात दे दी है। मैं बयान नहीं कर सकता कि मैं इस समय कितनी खुशी महसूस कर रहा हूँ। भज्जी ने साथ ही कहा कि वह उनसे जुडे विवादों को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं थे और उनका पूरा ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर लगा हुआ था।
दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा कि मैंने सब विवादों को पीछे छोड़ रखा था1 मेरा ध्यान सिर्फ अच्छी गेंदबाजी करने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट लेने पर लगा था। फाइनल की जीत के रोमांच से हरभजन की साँसें उखडी हुई थी और वह तेजी से अपनी बात को पूरा करते हुए जोर से चिल्लाए -'गो इंडिया गो...।'
इस बीच तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ ने भी कहा कि यह वाकई एक शानदार जीत है। ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर हराना एक बड़ी उपलब्धि है। यह पूछने पर कि जब कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने आखिरी ओवरों में उन्हें गेंद थमाई थी तो क्या कहा था?
श्रीसंथ ने कहा कि धोनी का कहना था अपनी गेंदबाजी करो और मैंने वही किया1 अब मुझे खुशी है कि मैं कप्तान और टीम के भरोसे पर खरा उतरा।