मुश्किल में कनेरिया, जमा कराना होगी सुरक्षा राशि
लाहौर , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (11:11 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब लंदन के कामर्शियल हाईकोर्ट ने इस क्रिकेटर से उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ दायर की गई अपील की सुनवाई के लिए मोटी धनराशि जमा करने को कहा है।न्यायमूर्ति एंड्रयू स्मिथ की अगुवाई वाली व्यावसायिक अदालत ने कनेरिया की अपील पर लंदन में पिछले शुक्रवार को सुनवाई की थी। कनेरिया ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनसे लिए गए दो लाख पौंड और अपने आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है।कनेरिया ने कहा कि ईसीबी ने अपील पर अलग अलग सुनवाई करने के लिए कहा और कोर्ट ने मुझसे कहा है कि यदि मैं चाहता हूं कि आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ मेरी अपील पर 11 अप्रैल को सुनवाई हो तो मुझे सुरक्षा राशि के रूप में 20 हजार पौंड जमा करने होंगे। यदि मैं यह राशि जमा नहीं करता हूं तो फिर 11 अप्रैल को सुनवाई नहीं होगी।इस लेग स्पिनर ने अदालत को सूचित किया है कि वह इतनी अधिक धनराशि जमा करने की स्थिति में नहीं हैं। (भाषा)