भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एस्सेल समूह की प्रस्तावित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल होने की अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहा है कि उन्हें बीसीसीआई से निपटने के लिए आईसीएल के सहारे की जरूरत नहीं है।
डालमिया ने यहाँ समाचार पत्र 'तहलका' से कहा कि मुझे बीसीसीआई से निपटने के लिए आईसीएल की तरफ देखने की जरूरत नहीं है। मैं विरोधी लीग में शामिल होकर बीसीसीआई के खिलाफ नहीं लड़ सकता।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए मामले दुर्भावना से प्रेरित हैं। डालमिया ने अफवाहों का पटाक्षेप करने के लिए बीसीसीआई में शामिल होने का भी संकेत दिया।
उन्होंने कहा कि यदि मेरे बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए बीसीसीआई में वापसी आवश्यक होगी, तो मैं ऐसा करूँगा। मेरी नजर बीसीसीआई के अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं है, लेकिन यदि इसी रास्ते आलोचनों को शांत किया जा सकेगा तो मैं ऐसा करूँगा।
गौरतलब है कि डालमिया के बीसीसीआई से निलम्बन पर कोलकाता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को रोक लगा दी है और साथ ही यह भी कहा है कि वे बीसीसीआई एवं इसकी अन्य इकाइयों के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।
अदालती निर्णय से उत्साहित डालमिया ने अदालत में जाली साक्ष्य पेश करने के आरोप में बीसीसीआई के खिलाफ याचिका दायर करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने डालमिया पर 1996 की विश्व कप आयोजन समिति के खातों में हेरफेर में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित किया था।