Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे प्रदर्शन को तलाक से न जोड़ें-ली

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (14:21 IST)
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मैदानी खराब फार्म को तलाक से जोड़ने की मीडिया रिपोर्टों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी को अलग रखते हैं।

ली ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि मैं सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहा हूँ। मैं दोनों चीजों को मिलाने की कोशिश नहीं करता। अगर कोई भावनात्मक चीजें बीच में लाता है और विशेषकर मेरे भावनात्मक पहलू पर अखबार में कुछ चीज लिखता है तो मैं इसे दिल पर ले लेता हूँ, इसलिए मैं सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहा हूँ।

मौजूदा भारत दौरे पर ली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अभी तक समाप्त हुए तीन टेस्ट मैचों में 50 ओवर के औसत से केवल सात विकेट ही चटकाए हैं।

उनकी खराब फार्म के लिए व्यक्तिगत समस्याओं को दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि वे हाल में अपनी पत्नी एलिजाबेथ केंप से अलग हुए हैं।

उनकी शादी को दो साल हो गए थे। अब दोनों के बीच दो साल के बेटे प्रेस्टन चार्ल्स के अधिकार के लिए अदालत में मामला चल रहा है।

ली ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ महीने उनके लिए मुश्किल रहे हैं, लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी व्यक्तिगत समस्याएँ मैदान पर उनकी खराब फार्म की जिम्मेदार नहीं हैं।

इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि यह कठिन रहा है। पिछले तीन-चार महीनों में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन मैं यहाँ क्रिकेट खेलने के लिए हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ। अगर तैयार नहीं होता तो शायद मैं इस दौरे पर नहीं आता।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज होने के कारण ली की खराब फार्म से टीम को काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वे उन पिचों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं जो तेज गेंदबाजों के मुफीद नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बतौर तेज गेंदबाज विशेषकर यहाँ भारत में यह एक कठिन काम है, इसलिए निश्चित रूप से इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi