पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 16 दिसंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट 'बिग बैश' में मेलबोर्न रेनगेड्स की तरफ से खेलेंगे।
अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेदों के कारण मई में कप्तानी से हटा दिया गया था। अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुर रज्जाक भी मेलबोर्न रेनगेड्स की 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओवेस शाह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज राणा नावेद को होबार्ट हरिकेंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सिडनी थंडर और इंग्लैंड के बल्लेबाज पॉल कोलिंगवुड को पर्थ स्कोरचर्स में जगह मिली है। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। (वार्ता)