पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने सभी अटकलों को विराम देते हुए स्पष्ट कहा है कि वे इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षण कोच नहीं हैं।
द. अफ्रीका के क्षेत्ररक्षण कोच रोड्स ने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा- मैं ईमानदारी से कह रहा हूँ कि मैंने इंग्लैंड की ओर से कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। कुछ समय पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं श्रीलंका का कोच बनने वाला हूँ, लेकिन तब भी मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया था।
दक्षिण अफ्रीका का दायित्व संभालने से पूर्व रोड्स पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच थे। रोड्स के टीम साथी एलन डोनाल्ड इस समय इंग्लैंड के गेंदबाजी प्रशिक्षक हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी आर्थर ने कहा कि जोंटी ने हमें आश्वस्त किया है कि वे हमारे साथ जुड़े रहेंगे।