Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं नहीं हूँ स्पिनर नंबर वन-पनेसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैं नहीं हूँ स्पिनर नंबर वन-पनेसर
लंदन (वार्ता) , रविवार, 11 नवंबर 2007 (21:07 IST)
इंग्लैंड के बाएँ हाथ के फिरकी के गेंदबाज मोंटी पनेसर का मानना है कि वह देश के स्पिनर नंबर वन नहीं हैं।

25 वर्षीय पनेसर ने कहा कि मैं खुद को टीम में नंबर एक स्पिनर नहीं मानता हूँ और इसका कारण है कि मैं अभी युवा हूँ तथा मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है। नंबर एक का तमगा देना कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी होगी।

हालाँकि इंग्लैंड की टीम में पनेसर निश्चित तौर पर एक सबसे अनुभवी स्पिनर हैं, लेकिन उन्हें पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले नॉटिंघमशायर के स्पिनर ग्रीम स्वान से कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। ऑफ स्पिनर स्वान न केवल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

उधर वर्ष 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ के खिलाफ अपने क्रिकेट कॅरिअर की शुरूआत करने वाले पनेसर ने बीस टेस्ट मैच में अब तक 73 विकेट लिए हैं। पनेसर श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से भी गेंदबाजी के कुछ गुर सीखने की कोशिश करेंगे।

पनेसर ने कहा कि मैंने मुरलीधरन से स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की है तथा मैं उनसे इस बारे में और ज्यादा जानकारी लूँगा। सबसे अच्छी बात है कि चीजों को आसान रहने देना और सही लाइन और लेंग्थ से गेंदबाजी करना।

उन्होंने कहा कि आपको हमेशा गेंद को टर्न कराने के बारे मे सोचना चाहिए और अलग-अलग तरह की गेंदबाजी के बजाए सही जगह गेंद फेंकनी चाहिए। मुरलीधरन जैसे महान गेंदबाज से स्पिन के गुर सीखना वाकई अच्छी बात है। गौरतलब है कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कैंडी में एक दिसंबर से खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi