Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैंने विश्वकप के दौरान गलतियाँ कीं-अफरीदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्वकप अफरीदी
कराची , सोमवार, 11 अप्रैल 2011 (16:03 IST)
ारत के हाथों क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल की हार पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी को अब भी सताती है जिनका कहना है कि इस ‘हाईवोल्टेज’ मैच में निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरना उनकी गलती थी।

अफरीदी ने न्यूज चैनल के एक शो में कहा, ‘मैं पैदायशी कप्तान नहीं हूँ और मैं भी गलतियाँ करता हूँ। मैंने विश्वकप में, खासतौर पर मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में गलतियाँ कीं। मुझे ठीक उसी तरह ऊपरी क्रम में उतरना चाहिए था जैसे महेंद्र सिंह धोनी मुंबई में फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उतरे।’ इस ऑलराउंडर ने कहा कि निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए अब्दुल रज्जाक भी मौजूद थे इसलिए उन्हें जोखिम लेकर भारत के खिलाफ उपरी क्रम में उतरना चाहिए था।

अफरीदी ने कहा, ‘फाइनल में धोनी द्वारा उपरी क्रम में आना सफल रहा और इसी तरह की रणनीति हमारे लिए सफल रह सकती थी लेकिन हम सबने गलती की, यह मेरी गलती थी।’ पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि भारत का बल्लेबाजी क्रम और यह टीम विश्व में सबसे मजबूत में से एक है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में 260 रन पर आल आउट हो गई तो पारी विश्राम के दौरान खिलाड़ी पूरी तरह खामोश थे।

अफरीदी ने भारत-पाक रिश्तों पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन दोहराया कि भारतीय मीडिया में कुछ तत्व थे जो इस मैच को लेकर नकारात्मक थे।

उन्होंने कहा, ‘इस बारे में मैं आश्वस्त हूँ कि कुछ नकारात्मक तत्व हैं। और अगर दोनों देश आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस सोच से बाहर निकलना पड़ेगा।’ अफरीदी ने कहा, ‘मैं भारत या भारत के लोग या हिन्दुओं के खिलाफ नहीं हूँ। हिन्दू भी पाकिस्तान में उसी तरह रह रहे हैं जैसे कि भारत में मुस्लिम और चूँकि यह काफी संवेदनशील मामला है मैंने निर्णय किया है कि मैं अब से इस पर नहीं बोलूँगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi