Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैकुलम ने कीवी पारी को संभाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड इंग्लैंड ब्रेंडन मैकुलम
हैमिल्टन (भाषा) , बुधवार, 5 मार्च 2008 (14:52 IST)
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन आज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। हालाँकि लप्पेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अर्धशतकीय पारी खेलकर मेजबान टीम को मजबूती देने की पूरी कोशिश की।

पहले दिन के अंत में न्यूजीलैंड स्कोर छह विकेट पर 282 रन था। मैकुलम और रॉस टेलर ने 86 रन की साझेदारी करके मध्यक्रम की विफलता को ढापने की कोशिश की।

टास जीतकर बल्लेबाजी का न्यूजीलैंड का फैसला गलत साबित हुआ। बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाने वाली विकेट का मेजबान टीम कोई फायदा नहीं उठा सकी। टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज जैमी हाउ ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 37 रन था।

टेलर 54 रन बनाकर नाबाद थे जबकि दूसरे छोर पर डेनियल विटोरी ने चार रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 41 रन बनाए। वह रियान साइडबाटम का शिकार हुए और गली में एलेस्टेयर कुक ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका।

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू बेल 19 रन बनाकर आउट हुए। पॉल कॉलिंगवुड का कैच मैथ्यू सिनक्लेयर ने अपनी ही गेंद पर लपका। वहीं हरफनमौला जैकब ओरम 10 रन ही बना सके।

ओरम के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर पाँच विकेट पर 191 रन था। इसके बाद मैकुलम ने पारी संभाली। इस सत्र में शानदार फार्म में चल रहे मैकुलम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मैथ्यू होगार्ड को एक ही ओवर में एक छक्का और चौका जमाया।

साइडबाटम की बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाने की चूक उन्हें भारी पड़ी और विकेटकीपर टिम एम्बरोज ने उनका कैच लपक लिया। साइडबॉटम ने 21 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए। मोंटी पानेसर ने 66 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi