Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैकुलम ने मेरा रास्ता रोका था-संगकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुमार संगकारा
दाम्बुला , शनिवार, 21 अगस्त 2010 (20:37 IST)
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने शुक्रवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान नाथन मैकुलम के साथ टकराने का बचाव करते हुए शनिवार को कहा कि े आलराउंडर पहले उनके रास्ते में आए थे।

संगकारा ने कहा कि जब मैं पहला रन पूरा कर रहा था तब गेंदबाज को विकेट के पीछे या एक तरफ होना चाहिए था, विशेषकर स्पिनर को। जब मैं पहले रन के लिए दौड़ा तो मुझे पता था कि दो रन हैं। मेरे अंतिम दो कदम के दौरान किसी कारण से मैकुलम क्रीज से बाहर आ गया और मेरा रास्ता रोक दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह जानबूझकर किया गया, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। क्रीज पर टक्कर हुई थी। जब ऐसा हुआ तो मेरा सिर एक तरफ घूम गया। उसने इसे गलत समझा और अंपायर से शिकायत की।

आईसीसी ने हालाँकि इस मामले में संगकारा को क्लीन चिट दे दी जिनकी शिकायत मैदानी और टीवी अंपायर ने की थी।

भारत के खिलाफ कल होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के बारे में संगकारा ने कहा कि उनकी टीम की नजरें आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जल्द आउट करने पर टिकी होंगी।

संगकारा ने कहा कि वीरू का विकेट अहम है। हम सभी विकेट को अहम मानते हैं। विकेट हासिल करने का यह सबसे आसान तरीका है। लेकिन वीरू दूसरी टीमों की चुनौतियों से निपटने के लिए काफी अच्छे बदलाव कर रहा है, उसको कुछ और चुनौतियाँ देते हैं और देखते हैं कि वह इनसे कैसे निपटता है।

संगकारा ने कहा कि उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए कल का मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह मैच जीतना जरूरी है। हमारे छह अंक हैं। न्यूजीलैंड के बोनस अंक के कारण सात अंक हैं। अगर हम भारत को हरा देते हैं तो हम फाइनल में पहुँच जाएँगे। काफी अगर मगर हैं लेकिन हमें कल का मैच जीतने उतरना होगा।

संगकारा ने हालाँकि कहा कि वह टूर्नामेंट के कार्यक्रम से खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें आराम करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi