Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैदानकर्मियों ने दी खुदकुशी की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैदानकर्मियों ने दी खुदकुशी की धमकी
कोलकाता (भाषा) , गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (16:15 IST)
ईडन गार्डन के 20 मैदानकर्मियों ने अपनी माँगें पूरी नहीं होने पर खुदकुशी की धमकी दी है। इसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ उनसे दैनिक मजदूरी के मामले में बातचीत को तैयार हो गया है।

बीस मैदानकर्मियों ने कैब की कार्यसमिति को लिखे पत्र में अपनी लगातार उपेक्षा की शिकायत की है। इससे बेपरवाह कैब के संयुक्त सचिव अमितव बनर्जी ने कहा था कि उनकी माँगें अतार्किक हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि खुदकुशी करना अपराध है। एक निजी एजेंसी के तहत काम कर रहे मैदानकर्मियों को 105 रुपए रोज और रविवार को 130 रुपए मिलते हैं।

एक मैदानकर्मी सुशांता साल्वी ने कहा वे हमें झूठा दिलासा दे रहे हैं। यदि हमसे वाकई बातचीत करना है या मजदूरी बढ़ाना है तो हमें इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi