इंग्लैंड के स्पिनर एश्ले जाइल्स ने नॉटिंघम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्रदर्शन पर मोंटी पनेसर को दस में से छह अंक दिए हैं।
इंग्लैंड टीम में ऑफ स्पिनर पनेसर के आगमन के बाद से ही जाइल्स का स्थान खतरे में पड़ गया था और अब वह टीम से बाहर हैं।
जाइल्स ने 'गार्जियन' समाचार-पत्र में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए अंक दिए हैं। पनेसर के बारे में उन्होंने लिखा है कि मोंटी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को देर तक नहीं टिकने दिया। वह लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहा है।
जाइल्स ने कप्तान माइकल वान को सर्वाधिक नौ अंक दिए, जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से शतक जमाया। उनके बाद तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट को आठ अंक मिले हैं।
जाइल्स ने ट्रेमलेट के बारे में लिखा है कि उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें नंबर आठ बल्लेबाज के तौर पर अपना प्रदर्शन सुधारना होगा।
इस स्पिनर ने एंड्रयू स्ट्रास को छह एलिस्टेयर कुक को पाँच केविन पीटरसन को 5, पॉल कॉलिंगवुड को 7, इयान बेल को 5, मैट प्रायर को 5, रियान साइडबाटम को 8, और जेम्स एंडरसन को 6 अंक दिए हैं।